बड़वानी | उपसंचालक कृषि श्री केएस खपेड़िया ने बताया कि सहकारी समितियो, विपणन केन्द्र के नगद विक्रय केन्द्रो एवं निजी दुकानो पर पर्याप्त मात्रा में रासायनिक उर्वरक उपलब्ध है। यदि इनका कोई भी अधिक मूल्य ले रहा है तो किसान बन्धु अविलम्ब जिला कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 07290-222472 पर अपनी शिकायत दर्ज करवाये। जिससे दोषियों पर कठौर कार्यवाही की जा सके।
उन्होने बताया कि भारत सरकार द्वारा यूरिया का मूल्य 266.50 रूपये, डीएपी का मूल्य 1200 रूपये, सिंगल सुपर फास्फेट का मूल्य 330.75 रूपये एवं पोटाश का मूल्य 1000 रूपये प्रति बोरी निर्धारित किया गया है। अतः किसान बन्धु इस मूल्य से अधिक भुगतान न करें, साथ ही पक्का बिल भी ले। जिससे शिकायत होने पर दोषी सस्था के विरूद्ध कठौर कार्यवाही की जा सके।