रतलाम 28 मई 2021/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रतलाम ने बताया कि रतलाम जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु समूह के लोगों का कोविड-19 संबंधी टीकाकरण के लिए 32 स्थानों का निर्धारण किया गया है।
रतलाम जिले में पोरवाल धर्मशाला नीम चौक ताल, मांगलिक भवन जनपद पंचायत के पास बाजना, बालक छात्रावास क्रमांक 2 रावटी, पंचायत भवन डाबड़ी पंचायत भवन राजापुरा माताजी, पंचायत भवन रानीसिंग, महात्मा गांधी स्कूल जावरा, पंचायत भवन उपलाई, आंगनवाड़ी केंद्र भवन पिपलिया जोधा, आंगनबाड़ी केंद्र अरजला, पंचायत भवन कुशलगढ़ पंचायत भवन मऊ खेड़ी प्राथमिक विद्यालय शेरपुर पंचायत भवन मामटखेड़ा, मांगलिक भवन जूनावास मोहल्ला सैलाना ग्राम पंचायत सरवन, ग्राम पंचायत शिवगढ़, उप स्वास्थ्य केंद्र करिया, ग्राम नारायणगढ़, ग्राम अडवानीया, साथी स्कूल कांडरवासा, ग्राम पंचायत भवन लुनेरा, शासकीय स्कूल मलवासा, हायर सेकेंडरी स्कूल नामली, पंचायत भवन मुंदड़ी, पंचायत भवन घटला, शासकीय स्कूल सरवड , उप स्वास्थ्य केंद्र पलसोड़ा में टीके लगाए जाएंगे ।
रतलाम शहर में कम्युनिटी हॉल अलकापुरी रतलाम, ऑफिसर्स क्लब डीआरएम ऑफिस दो बत्ती के पास रतलाम, जैन काश्यप सभागृह सांगोद रोड रतलाम पर टीकाकरण किया जाएगा । पुराना कलेक्ट्रेट स्थित केंद्र पर केवल फ्रंटलाइन वर्कर्स को को वैक्सीन का दूसरा टीका लगाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कोविशिल्ड के पहले और दूसरे टीके के मध्य 84 दिन का अंतर होना अनिवार्य है ।