भोपाल । शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं से अधिकतम लोगों को लाभान्वित किया जाना हर हाल में सुनिश्चित करना है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने हरदा जिले के खिरकिया विकासखंड के ग्राम पोखरनी में आयोजित शिविर में संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने पोखरनी से ” मेरा गांव – मेरा तीर्थ “अभियान का शुभारंभ किया। श्री पटेल ने खिरकिया विकासखंड के 800 संबल हितग्राहियों के नाम फिर से जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायत के लापरवाह पंचायत सचिव सुरेश राजपूत को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के भी निर्देश दिए।
कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि जिले के अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा गरीब परिवारों के घर घर जाकर उनकी समस्याओं का आकलन किया गया था। प्राप्त समस्याओं को दूर करने एवं पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए ग्राम स्तर पर शिविर लगाकर लाभान्वित किया जा रहा हैं।उन्होंने कहा कि गरीब और किसान ग्रामीण कस्बों में रहते हैं उनकी समस्याओं को दूर करना उनकी प्राथमिकता है। गरीबों की सेवा एवं किसानों की सेवा ही परमात्मा की सेवा है इसलिए उन्होंने इस अभियान का नाम “मेरा गांव – मेरा तीर्थ” रखा है। इसकी निरंतर मॉनिटरिंग की जाएगी। सभी सुविधाओं का लाभ गांव में ही उपलब्ध कराया जाएगा। लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी
श्री पटेल ने पोखरनी में आयोजित शिविर में महिला बाल विकास की मुख्यमंत्री बाल कल्याण योजना के अंतर्गत दो बच्चों को लाभान्वित किया । इस योजना के तहत इन बच्चों को पाँच हजार रुपये प्रति माह शासन की ओर से दिया जाएगा एवं बच्चों की पढ़ाई लिखाई का खर्च भी शासन के द्वारा वहन किया जाएगा।उल्लेखनीय है कि इन बच्चों के माता-पिता का कोरोना काल के दौरान स्वर्गवास हो गया था। इसके साथ ही मुख्यमंत्री बाल कल्याण योजना के अंतर्गत 4 हितग्राहियों को, संबल योजना के अंतर्गत 2 हितग्राहियों को, वृद्धावस्था पेंशन के 2 हितग्राहियों को, नारी सुरक्षा पेंशन अंतर्गत 2 हितग्राहियों को एवं आयुष्मान कार्ड 6 के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया गया। ग्राम के 60 हितग्राहियों के नाम प्रधानमंत्री आवास मिशन अंतर्गत आवास प्लस में जोड़े गए एवं 29 हितग्राहियों को खाद्यान्न पर्ची का वितरण किया गया।
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि ग्राम पोखरनी में गौशाला निर्माण, पोखरनी से खिरकिया, पोखरनी से कॉलधड़ तक सड़क निर्माण एवं ग्राम पोखरनी में सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा। शिविर में जनप्रतिनिधियों के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारीगण भी उपस्थित थे।