कृषि उत्पादन आयुक्त आज करेंगे उज्जैन संभाग की समीक्षा

उज्जैन | अपर मुख्य सचिव एवं कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में रबी 2020-21 एवं खरीफ 2021 की तैयारी की समीक्षा एक जून को की जायेगी। कृषि उत्पादन आयुक्त उज्जैन संभाग की संभागीय समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रात: 10 से प्रात: 11.15 बजे तक कृषि एवं संबद्ध संस्थाओं की समीक्षा की जायेगी। प्रात: 11.15 से 12 बजे तक सहकारिता विभाग की, दोपहर 12 से 12.45 बजे तक उद्यानिकी विभाग की, दोपहर 12.45 से दोपहर 1.30 बजे तक पशुपालन एवं डेयरी विभाग के कार्यों की संभागीय समीक्षा की जायेगी तथा दोपहर 1.30 से दोपहर 2 बजे तक मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विभाग की संभागीय समीक्षा की जायेगी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं।