रतलाम मंडी प्रांगण में आज हुआ टीकाकरण का कार्यक्रम

रतलाम। जैसा कि ज्ञात है कि लगभग 50 दिनों से जारी कोरोना कर्फ्यू  के बाद दिनांक 4 जून से रतलाम थोक लहसुन एवं प्याज मंडी का शुभारंभ अनाज मंडी प्रांगण में होगा । उसी तारतम्य में आज 2 जून को तो लहसुन प्याज मंडी परिसर में कार्य करने वाले व्यापारी भाइयों, मजदूर भाइयों, एवं तुलावटी भाइयों तथा मंडी में कार्य करने वाले कर्मचारी भाइयों का टीकाकरण का कार्यक्रम शहर एसडीएम श्री अभिषेक जी गेहलोत, नगर पुलिस अधीक्षक श्री हेमंत जी चौहान रतलाम मंडी सचिव श्री गोयल, सब्जी मंडी प्रांगण प्रभारी श्री राजेंद्र जी व्यास, संघर्षशील लहसुन प्याज मंडी युवा व्यापारी संघ संरक्षक मोहनलाल जी मुरली वाला, अध्यक्ष निलेश बाफना, सचिव प्रकाश जाधव, रविंद्र पाटीदार, प्रदीप शर्मा, सफी भाई, रितेश बाफना, पंकज अग्रवाल, मंडी हम्माल तुलावटी प्रतिनिधि श्री सुरेन्द्र सिंह भाटी आदि की उपस्थिति में थोक अनाज मंडी प्रांगण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर एसडीएम श्री गेहलोत जी ने कहा कि कि रतलाम मंडी को 100 प्रतिशत टीकाकरण करवा कर सुरक्षित करवाना है । इसी तारतम्य में जिन व्यापारियों द्वारा टीकाकरण करवाया गया है उन्हीं को नीलामी कार्य में भाग लेने एवं जिन तुलावटी भाइयों ने टीकाकरण करवाया है उन्हीं को तोल कार्य में लगाने के लिए तथा जिन मजदूर भाइयों ने टीकाकरण करवाया है उन्हीं को मजदूरी कार्य में लगाने का निर्देश दिए गए है तथा शासन के निर्देशों का उचित से पालन करने की सख्त हिदायत दी गई। इस अवसर पर संघ अध्यक्ष निलेश बाफना ने मंडी प्रशासन का आभार मानते हुए जिला प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मंडी परिसर में कार्य करने वाले सभी साथियों से आग्रह है कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु मास्क का उपयोग करें एवं दो गज की दूरी रखें ।