जिलें में लहसुन की 50 प्रोसेसिंग युनिट बनेगी

मन्दसौर | उद्यान विभाग के उप संचालक ने बताया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्‍म खाद्य उद्यम उन्‍नयन योजना के तहत एक जिला एक उत्‍पाद योजनान्‍तर्गत वित्‍तीय वर्ष 2021-22 के लिये जिलें में 50 लहसुन प्रोसेसिंग व्‍यक्तिगत इकाई का लक्ष्‍य निर्धारित किया गया है, जिसमें लागत का 35 % या अधिकतम 10 लाख रूपयें अनुदान शासन द्वारा दिया जाऐगा। योजना में व्‍यक्तिगत इकाई के लिए आवेदन ऑनलाईन एवं समूहों के लिये नोडल एजेंसी एम.पी. एग्रो जिला मन्‍दसौर में ऑफलाईन किए जा सकते है। अधिक जानकारी के लियें कार्यालय उप संचालक उद्यान, रिलायंस पेट्रोल पम्‍प के सामने महू नीमच रोड जिला मन्‍दसौर में श्री दिनेश पाटीदार मोबाईल नम्‍बर 9770313918 रिसोर्स पर्सन एवं श्री कमलेश जोशी मोबाईल नम्‍बर 9407118447 कार्यालय जिला पंचायत जिला मन्‍दसौर से संपर्क किया जा सकता है।