रतलाम । जनजातीय कार्य विभाग रतलाम के सहायक आयुक्त का प्रभार डिप्टी कलेक्टर सुश्री मनीषा वास्कले ने ग्रहण कर लिया। उन्होंने पदभार ग्रहण करने के बाद विभागीय योजनाओं की समीक्षा की।
कोविड प्रोटोकॉल के अंतर्गत समस्त गतिविधियों को गति प्रदान करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर विभागीय कर्मचारियों द्वारा सुश्री वास्कले का स्वागत किया गया। सुश्री वास्कले ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कार्यालय परिसर में पौधरोपण कर स्वस्थ एवं स्वच्छ वातावरण का संदेश दिया। उन्होंने विभाग द्वारा संचालित संस्थाओं, छात्रावास तथा आश्रम शालाओं के परिसर में भी पौधरोपण करने के निर्देश दिए। इस दौरान विभाग की प्रभारी सहायक संचालक सुश्री प्रीति जैन, श्री गणतंत्र मेहता एवं कर्मचारी उपस्थित थे।।