प्रि स्लॉट बुकिंग के लिए बुधवार को साइट सुबह 8 से 8:30 बजे खुलेगी
रतलाम । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि 18 से 44 वर्ष आयु समूह के अंतर्गत ऑनलाइन प्री स्लॉट बुकिंग के आधार पर रतलाम शहर में 10 केंद्रों पर कोविड-19 के टीके लगाए जाएंगे।
बुधवार को आयोजित होने वाले 18 से 44 वर्ष आयु समूह टीकाकरण के लिए प्रि स्लॉट बुकिंग बुधवार 9 जून को सुबह 8:00 बजे से 8:30 के मध्य साइट खोली जाएगी। रतलाम शहर में माहेश्वरी भवन कसेरा बाजार, आई एम ए हाल राजेंद्र नगर रतलाम, सूरज हॉल वेद व्यास कॉलोनी रतलाम, गुरु नानक सिंधु भवन विरियाखेड़ी रोड रतलाम, रोटरी क्लब अजंता टॉकीज रोड, काश्यप सभागृह सांगोद रोड रतलाम, प्रिंस पैलेस साक्षी पेट्रोल पंप के पास, कंकू मंत्रम भवन एमपीईबी कॉलोनी औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, अग्रवाल विद्या मंदिर जवाहर नगर रतलाम, लायंस हॉल रिलायंस पेट्रोल पंप के पीछे रतलाम पर 18 से 44 वर्ष आयु समूह के लोगों को केवल ऑनलाइन प्रि स्लॉट बुकिंग के आधार पर टीके लगाए जाएंगे । जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील ने बताया कि बुधवार को आयोजित होने वाले समस्त सत्रों के दौरान केवल कोविशिल्ड वैक्सीन का टीकाकरण किया जाएगा ।