रतलाम । निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया द्वारा सफाई कार्य के निरीक्षण के दौरान सज्जन मिल गेट के पास डस्टबीन कचरे से भरे पाये जाने व सड़क के दूसरी ओर दुकानों के सामने कचरा पाये जाने पर वार्ड प्रभारी दिलीप खरे का एक दिवस का वेतन काटा जाकर सेवा से बर्खास्त किये जाने का कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।
निगम आयुक्त श्री झारिया ने बताया कि वार्ड मंे साफ-सफाई करवाने की जिम्मेदारी वार्ड प्रभारी की होती है वार्ड में कचरा व गंदगी पाई जाती है तथा डस्टबीन कचरे से भरे पाये जाते है तो संबंधित वार्ड प्रभारी के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।