5 दिनों में 755 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाये
रतलाम । आयुष्मान भारत ‘‘निरामयम’’ योजना अन्तर्गत रतलाम नगर के पात्र हितग्राहियों के निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु हितग्राहियों से सीधे संपर्क करने हेतु निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया ने हितग्राहियों मोबाईल नम्बर व पते की वार्ड वार सूची निकलवाकर नियुक्त पर्यवेक्षक, झोन प्रभारी, वार्ड दरोगा को निगम के आईटी सेल में उपलब्ध करवाई। नगर के शेष रहे हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य 5 जून को प्रारंभ किया गया जिसके तहत 9 जून तक 755 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनवाये जा चुके है।
निगम आयुक्त श्री झारिया निगम के आईटी सेल में 3 घन्टे से अधिक समय तक उपस्थित रहकर ऐसे हितग्राही जिनके मोबाईल नम्बर व पते उपलब्ध थे की वार्ड वाईज सूची तैयार करवाकर नियुक्त पर्यवेक्षक, झोन प्रभारी, वार्ड दरोगा उपलब्ध कराई।
इस अवसर पर निगम आयुक्त श्री झारिया ने नियुक्त पर्यवेक्षक, झोन प्रभारी, वार्ड दरोगा को को निर्देशित किया कि वे सूची अनुसार हितग्राहियों से जिनके मोबाईल नम्बर दर्ज है को मोबाईल से संपर्क कर आयुष्मान कार्ड बनाने की जानकारी लेवें यदी उन्होने कार्ड बनवा लिया है तो सूची में राईट का निशान लगावें तथा जिन्होने कार्ड नहीं बनवाया है उनसे मोबाईल पर निरंतर संपर्क करें कि उन्होने कार्ड बनवाया है या नहीं यदि निरंतर संपर्क करने पर भी हितग्राही कार्ड नहीं बनवा रहा है तो उनके निवास पर जाकर कार्ड बनवाने हेतु संपर्क करें। साथ ही सूची में सिर्फ मुखिया का ही नाम है व मोबाईल नम्बर व पता नही है ऐसे हितग्राही की तलाश वार्ड में कर उनसे संपर्क कर मोबाईल नम्बर व पता लेकर कार्ड बनवाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
उक्त कार्य के दौरान उपायुक्त श्री विकास सोलंकी, कार्यपालन यंत्री श्री सुरेशचन्द्र व्यास, सहायक यंत्री श्री श्याम सोनी, समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी आयुषी पालीवाल उपस्थित थी।