आगर-मालवा | कृषि उपज मंडी आगर में बुधवार को कुल 10352 क्विंटल की आवक हुई। कुल आवक में 2668 क्विंटल गेहूं भाव 1600 से 1940, विशाल चना 1363 क्विंटल भाव 4000 से 4920 , डालर 772 क्विंटल भाव 5000 से 8125, धनिया 326 क्विंटल भाव 4500 से 7101, मसूर 1339 क्विंटल 4500 से 6461 , रायड़ा 301 क्विंटल भाव 5000 से 6001 , सोयाबीन 3512 क्विंटल भाव 5200 से 8120, असालिया 4 क्विंटल भाव 4000 से 5400 मेथी 20 क्विंटल भाव 5000 से 6001, मक्का 30 क्विंटल भाव 1400 से 1550, सरसो 15 क्विंटल भाव6750 अलसी 2 क्विंटल भाव 6800 रहे।
मंडी सचिव आगर ने कोविड-19 के दृष्टिगत कृषकों से आग्रह किया है कि मंडी प्रांगण में उपज विक्रय के दौरान शारीरिक दूरी का पालन एवं मास्क का उपयोग अनिवार्यत: करें। बच्चे, बुजुर्ग एवं अस्वस्थ्य व्यक्तियों को मंडी प्रांगण में आना वर्जित है। अत: वे मंडी प्रांगण में अपनी उपज लेकर न आएं।