जावरा (अभय सुराणा ) । मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विधायक श्री हर्षविजय गेहलोत के आह्वान पर पेट्रोल एवं डीजल की बढ़ती हुई कीमतों के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
उक्त जानकारी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस जावरा शहर के श्री माणक चपडोद कार्यवाहक अध्यक्ष अजीजुर रहमान गुड्डू पठान ने देते हुए बताया कि उक्त मुख्य आयोजन जावरा कृषि उपज मंडी के सामने शिवशक्ति पेट्रोल पंप 11 जून शुक्रवार को प्रातः 11:00 बजे आयोजित किया गया है ।आपने सभी कांग्रेस जनों युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस, सेवा दल एन.एस.यूआई आई.टी सेल एवं विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों व सदस्यों से अनुरोध किया है कि इस कार्यक्रम में आकर कार्यक्रम को सफल बनाएं ।साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करे।