शिव मंदिर परिसर में लायनेस क्लब अभिमा द्वारा पौधारोपण किया गया

रतलाम । दो बत्ती स्थित मनकामेश्वर शिव मंदिर परिसर में लायंस क्लब अभिमा के द्वारा पौधारोपण किया गया। जिसमें रीजन चेयरपर्सन जगदीश सोनी की उपस्थिति में अमरूद, सीताफल, पीपल, गुलमोहर, बरगद, के पौधे लगाए गए साथ ही संकल्प भी लिया गया की जितने पौधे लगाये वो वृक्ष बने। इसमें लायनेस अध्यक्षा सीमा भारद्वाज,ला.कौशल्या त्रिवेदी,ला.अरुणा सोनी उपस्थित रही।