रतलाम । रतलाम के युवा ऋषि राज सिंह पँवार द्वारा कठिन परिश्रम करके भारतीय थल सेना में लेफ्टनेंट पद प्राप्त करने पर इनरव्हील क्लब ऑफ़ रतलाम गोल्ड द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष संगीता दरडा , सचिव सीमा बोथरा , कोषाध्यक्ष मनमीन बेद एवं महिपाल सिंह पंवार उपस्थित थे। ऋषि राज सिंह पँवार रतलाम के सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल से पडऩे के बाद मैकेनिकल इंजीनियरिंग की। उसके पश्चात् भारतीय थल सेना में लेफ्टनेंट में चयन हुआ और चन्नैई में ट्रेनिंग के पश्चात रतलाम आये थे। क्लब के सभी सदस्यों ने इस युवा के अच्छे भविष्य की कामना की साथ ही सभी युवा उनसे प्रेरणा लेकर रतलाम का नाम ऊंचा करेंगे इसप्रकार का विस्वास जताया। ऋषिराज पंवार ने कहा जीने भी गाइडेंस के जरूरत होगी वे हमेशा उपलब्ध रहेंगे।