नगर पालिका पिटती है,स्वच्छता का ढोल, तस्वीरे खोल है इनकी, सच्चाई की पोल

जावरा (अभय सुराणा) । ये नजारा है पोलेटकनिक चौराहे का जहां पिछले 9 माह से नाला अधूरा छोड़ रखा था कितनी बार शिकायत हुई विभिन समाचार पत्रो ने इस मुद्दे को उठाया लेकिन कछुए की चाल चलते हुए अंततः 8 माह में नाला तो बना लेकिन खुला छोड़ दिया । इसमें विगत कई माह में हर दूसरे दिन गाये जानवर एव इंसान गिर कर घायल हो रहे है और आलम ये है कि इसमें से गन्दगी निकाल कर इस तरह फैलाई की दुकानदारो के लिए रास्ता ही नही छोड़ा। अब इससे कितनी बीमारियां मच्छर पनपेंगे ओर अस्पताल जहां खाली है उसे भरने के लिए शायद इस तरह की तैयारी की गई है ? दुकानदार एवम समाजसेवी अमित चत्तर ने बताया कि हम समस्त दुकानदार जिम्मेदारो से निवेदन करते है कि सिर्फ टेबल पर बैठकर कार्य न करे बल्कि जनहित में एक बार हकीकत में स्थिति का अवलोकन करे शिघ्र ही समस्या का निराकरण कराया जाये।