रतलाम । लायंस क्लब रतलाम गोल्ड द्वारा शास्त्री नगर स्थित साईं मंदिर में विभिन्न प्रजातियों के विशेषकर आंवला, नींबू, नीम, तुलसी इत्यादि के पौधों को रोपित कर उनकी सुरक्षा देखभाल तथा उचित रखरखाव करने का संकल्प लिया गया ।
क्लब अध्यक्ष आरती त्रिवेदी ने इस अवसर पर कहा कि कोरोना महामारी ने समूचे विश्व को एक संदेश दिया है कि पर्यावरण की सुरक्षा कितनी महत्वपूर्ण है ऑक्सीजन के लिए दर-दर भटकने के लिए विवश हुए विश्व के लोगों को अब जाकर समझ में आया कि ऑक्सीजन संरक्षण हेतु पौधारोपण कितना आवश्यक है और यही कार्य अब हम समाजसेवी संस्थाओं को करना है हमारी गतिविधियों का केंद्र बिंदु पौधारोपण और पर्यावरण से संबंधित गतिविधियों का होना चाहिए ताकि समाज में जागृति पैदा हो और आने वाली पीढ़ी इसके संरक्षण हेतु कृत संकल्पित रहे। इस अवसर पर क्लब सचिव लायन पुष्पा वासन, कोषाध्यक्ष संतोष जोशी, कोमल पोरवाल, शिवांगी जोशी आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन पुष्पा वासन तथा आभार संतोष जोशी ने व्यक्त किया ।