84 दिवस पूर्ण होने वाले व्यक्तियों को लगेगा टीका
रतलाम । रतलाम नगर में कोरोना वैक्सीनेशन किये जाने हेतु 05 जुलाई सोमवार को 22 वैक्सीनेशन सेन्टरों पर कौविशिल्ड के दूसरे डोज का टीकाकरण प्रातः 9 बजे से निःशुल्क किया जायेगा।
कलेक्टर एवं प्रशासक श्री कुमार पुरूषोत्तम व निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया ने अपील की है कि 18 वर्ष से अधिक आयु के कोई भी नागरिक जिनको कौविशिल्ड का पहला टीका लगाकर 84 दिन पूर्ण हो चुके ऐसे नागरिक अपने निकटतम वैक्सीनेशन सेंटर पर आधार कार्ड के साथ उपस्थित होकर कौविशिल्ड का दूसरा डोज अनिवार्य रूप से लगवाये।
कौविशिल्ड के दूसरे डोज के टीकाकरण हेतु वार्ड क्रमांक 1, 2, 3 रामकला सभागृह लक्ष्मणपुरा, 4, 5 गुरू रामदास स्कूल विनोबा नगर, 6, 7 प्रिंस पैलेस साक्षी पेट्रोल पम्प के पास, 8 कम्यूनिटी हॉल अलकापुरी, 9, 10 सांई श्री एकेडमी स्कूल 80 फीट रोड, 11, 12 बोधी स्कूल डोंगरे नगर, 13, 14 अम्बेडकर मांगलिक भवन जवाहर नगर, 15, 16 आईएमए हॉल राजेन्द्र नगर, 17, 18 काश्यप सभागृह सागोद रोड, 19, 20 राधाकृष्ण स्कूल दीनदयाल नगर, 21, 22 सरस्वती स्कूल अमृतसागर, 23, 24 ज्योति कान्वेंट स्कूल बालाजी नगर, 25, 26 सगरवंशी माली समाज धर्मशाला, मालीकुंआ, 27 जमातखाना शैरानीपुरा, 29, 30, 31 घटला रेलवे अस्पताल, 32 डीआरएम ऑफिस दो बत्ती, 33, 34 लायंस हॉल पावर हाउस रोड, 35, 36, 37 रांगोली गीता मंदिर रोड, 38, 39 राजपूत बोर्डिंग शास्त्रीनगर, 40, 41, 42 माहेश्वरी धर्मशाला कसारा बाजार, 43, 44 बोहरा कम्युनिटी हॉल बोहरा बाखल, 45, 46 सूरजहॉल वेदव्यास कालोनी में वैक्सीनेशन सेंटर बनाये गये है।