रतलाम । प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदोरिया के प्रथम नगर आगमन पर राजपूत नवयुवक मण्डल एवं न्यास द्वारा उनका साफा बांधकर, पुष्पमालाओं एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर आत्मिय अभिनन्दन किया। साथ ही हाथीखाना स्थित राजपूत धर्मशाला भवन के भव्य विस्तार का अवलोकन करने का निमंत्रण दिया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा, पूर्व पार्षद भगदसिंह भदोरिया, न्यास अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह गोयल, मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्रसिंह देवड़ा, डाडमसिंह राठौर, किशौरसिंह चौहान, महेन्द्रसिंह राठौर, मनोहरसिंह चौहान, महेन्द्रसिंह सिसोदिया, सुरेशसिंह चावड़ा, क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी एवं गणमान्यजन उपस्थित थे।