भोपाल । किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने राज्य कृषि विपणन बोर्ड (मंडी बोर्ड) में अधिकारी/कर्मचारियों को कोविड-19 के वैक्सीनेशन के दूसरे डोज के वैक्सीनेशन के लिये शिविर आयोजित करने पर बधाई दी। मंडी बोर्ड में आयोजित शिविर में 218 अधिकारी/कर्मचारियों को दूसरे डोज का वैक्सीनेशन किया गया। मंत्री श्री पटेल ने बताया कि प्रबंध संचालक मंडी बोर्ड श्रीमती प्रियंका दास द्वारा उक्त टीकाकरण शिविर मंडी बोर्ड परिसर में आयोजित कर सराहनीय कार्य किया है। मंडी बोर्ड तथा मध्यप्रदेश बीज एवं फार्म विकास निगम (बीज निगम) के अधिकारी/कर्मचारियों को कोरोना महामारी की रोकथाम की दिशा में टीकाकरण कराया गया। सफल टीकाकरण कार्यक्रम के लिये प्रबंध संचालक मंडी बोर्ड, श्रीमती प्रियंका दास ने सभी का आभार व्यक्त किया है।