- हितग्राही आधार कार्ड व समग्र आईडी के साथ उपस्थित होंवे
- निगम आयुक्त श्री झारिया व एसडीएम श्री गेहलोत ने ली बैठक
रतलाम 9 जुलाई। आयुष्मान भारत ‘‘निरामयम’’ योजना अन्तर्गत रतलाम नगर के शेष रहे पात्र हितग्राहियों के निःशुल्क आयुष्मान कार्ड 10 जुलाई को आयोजित नेशनल लोक अदालत के तहत कोर्ट परिसर में बनाये जाने हेतु निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया व एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत ने नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारियों की बैठक लेकर लक्ष्य पुरा करने के निर्देश दिये।
आयोजित बैठक में निगम आयुक्त श्री झारिया व एसडीएम श्री गेहलोत ने निर्देशित किया कि आयुष्मान से वंचित पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड नेशनल लोक अदालत के तहत कोर्ट परिसर में आयोजित शिविर में अपने-अपने वार्डो के हितग्राहियों को आधार कार्ड व समग्र आईडी के साथ पंहूचाने का कार्य पुरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ करें क्योंकि यह शासकीय कार्य होने के साथ पुण्य का कार्य भी है।
आयुष्मान कार्ड से वंचित पात्र हितग्राहियों से अपील की जाती है कि वे नेशनल लोक अदालत के तहत कोर्ट परिसर में आयोजित आयुष्मान कार्ड विशेष शिविर में आधार कार्ड व समग्र आईडी के साथ उपस्थित होकर अपना पंजीयन करवाकर आयुष्मान कार्ड बनावें। आयोजित शिविर में मास्क लगाना व सोश्यल डिसटेंसिग का पालन करना अनिवार्य होगा।
आयोजित बैठक में उपायुक्त श्री विकास सोलंकी, सहायक आयुक्त श्रीमती ज्योति सुनारिया, स्वास्थ्य अधिकारी श्री ए.पी. सिंह, कार्यालय अधीक्षक श्री रामचन्द्र शर्मा, उपयंत्री सर्वश्री राजेश पाटीदार, विकास मरकाम, मनीष तिवारी, ब्रजेश कुशवाह, सुश्री दीक्षा निजामपुरकर, अनिता ठाकुर, झोन प्रभारी सर्वश्री पर्वत हाड़े, किरण चौहान, विनय चौहान, विराट मेहरा, आंगनवाड़ी सुपरवाईजर व नियुक्त कर्मचारी उपस्थित थे।