श्री माहेश्वरी बंधन ग्रुप ने भेंट की अत्याधुनिक ऑपरेशन टेबल

रतलाम,13 जुलाई| श्री माहेश्वरी बंधन ग्रुप द्वारा दानदाता के अतुल्यनिय सहयोग से जिला चिकित्सालय ट्रामा सेंटर पर ऑपरेशन थिएटर में आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक टेबल भेंट की गई । इसकी अनुमानित लागत ₹125000 है|
वरिष्ठ चिकित्सक सर्जन श्री बीएल तापड़िया के मार्गदर्शन एवं परामर्श पर उक्त आधुनिक ऑपरेशन टेबल समाज अध्यक्ष पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा की उपस्थिति में श्री माहेश्वरी बंधन ग्रुप के सदस्यों ने आज रतलाम जिला अस्पताल को विधिवत पूजन अर्चन कर भेंट की।
इस अवसर पर डॉक्टर बी एल तापड़िया ,डॉक्टर कृपाल सिंह राठौड़ ,डॉक्टर पाटीदार, माहेश्वरी बंधन ग्रुप के सदस्य शीतल भंसाली ,नितिन लड्ढा, अर्चित डागा, राजेश सोमानी ,विजेंद्र राठी, रितेश लोहिया, आशीष काबरा, प्रशांत झंवर, शिरीष मंत्री ,पूर्व पार्षद पवन सोमानी एवं समस्त नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहा। डॉ तापडिया ने बताया कि इस प्रकार की आधुनिक ऑपरेशन टेबल की जिला अस्पताल में अति आवश्यकता थी, जिसकी पूर्ति ग्रुप द्वारा की गई। इस हेतु अस्पताल स्टाफ द्वारा ग्रुप का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।