रतलाम । आज दोपहर में प्रताप नगर ब्रिज के वहां मंडी व्यापारी के साथ ही लूट के वारदात और करोड़ों रुपए की कृषि उपज के भुगतान में व्यापारियों की रकम और जानमाल की हानि की डरने वाली स्थिति में आज मंडी व्यापारियों ने जिलाधीश गोपाल चंद्र जी डाड के नाम ज्ञापन दिया गया । उल्लेखनीय है कि उक्त क्षैत्र में पूर्व में भी एक मंडी व्यापारी के साथ लूट की घटना हो चुकी हैं । वहीं कुछ दिनों पूर्व फर्म श्री राज ट्रेडर्स के प्रबंधक से लाखों रुपए की लूट होते होते बची और आज पुन: श्री महादेव ट्रेडर्स के मुनीम के साथ 9 लाख की लूट की घटना घटित हो गई है। वहीं मंडी सचिव महोदय द्वारा किसानों को 2 लाख तक के नकद भुगतान प्राप्त करने की घोषणा माइक से की जाती है। ऐसे में कुछ असामाजिक तत्व मंडी प्रांगण में व्यापारियों की रेकी कर रहे हैं तथा प्रांगण से उन्हें जानकारी मिल जाती है कि आज किस व्यापारी ने ज्यादा खरीदी की है असामाजिक तत्व उस व्यापारी के संस्थान तथा बैंक और मंडी के रास्तों तथा प्रांगण तक व्यापारी द्वारा किसानों को किए जाने वाले भुगतान की रकम पर घात लगाकर लूट को अंजाम दिया जाने लगा है ऐसी स्थिति में व्यापारी तथा उसकी रकम दोनों की ही असुरक्षित हो गए हैं।ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि 20 हजार से ऊपर की रकम के आरटीजीएस की सुविधा के आदेश किए जाए तथा व्यापारियों को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की जाए। उक्त मांग दि ग्रेन एण्ड सीड्स मचेन्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेन्द्र चत्तर, सचिव वर्धमान बर्डिया, अभय सेठिया, कांतिलाल चौपड़ा, कैलाशचन्द्र माहेश्वरी, अभय वोरा, हेमकांत दवे, सतीश जैन, मनोज जैन, डॉ. बी.एल. मेहता, आदि एवं मंडी युवा व्यापारी संघ अध्यक्ष दिलीप मेहता, संघर्षशील लहसुन प्याज मंडी युवा व्यापारी संघ अध्यक्ष निलेश बाफना , प्रकाश जाधव, रवि पाटीदार आदि ने दी । उक्त ज्ञापन की प्रतिलिपी चैतन्य जी काश्यप नगर विधायक रतलाम, गौरव तिवारी पुलिस अधीक्षक जिला रतलाम, अभिषेक जी गेहलोत एसडीएम जिला रतलाम को भी दी है ।