रतलाम । मानव सेवा समिति पूर्व ब्लड बैंक प्रभारी गोविंद काकानी ने जानकारी देते हुए बताया कि मानव सेवा समिति द्वारा दिनांक 12 जुलाई को अब तक की सर्वाधिक 69यूनिट रक्त एवं रक्त के अवयय 1 दिन में दिए गए जो कि 2 वर्ष पूर्व 63 का रिकॉर्ड टूट गया।
समाजसेवी काकानी ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 जुलाई को रतलाम शहर प्राइवेट अस्पताल में 27 यूनिट , जावरा में 3, बडऩगर 3, रेलवे अस्पताल 7, जिला चिकित्सालय रतलाम के मरीजों के लिए 29 यूनिट दी गई7 इसमें थैलेसीमिया के 6 बच्चों को निशुल्क रक्त प्रदान किया गया7 वही बिना बदले के 19 यूनिट रक्त उपलब्ध कराया गया7रक्त दाताओं द्वारा दिए गए रक्त का उपयोग ऐसे समय ही बहुत काम आता है रक्त की आवश्यकता पडऩे पर रक्तदाता को ढूंढने मैं अधिक समय व्यर्थ होने से मरीज की जान जा सकती है।
मानव सेवा समिति अध्यक्ष मोहनलाल पाटीदार (मुरली वाला) संस्थापक ज्ञानमल सिंगावत, पूर्व अध्यक्ष सुरेशचंद्र अग्रवाल जिन दास लूनिया ,नजीर भाई शेरानी, उपाध्यक्ष विवेक बक्शी ,अनिल पीपाड़ा, सचिव गोपाल कृष्ण सोडाणी, महावीर चोरडीया, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सुरेका ,राजेश सोमानी, सत्यनारायण जोशी एडवोकेट, कांतिलाल वशिष्ठ, हेमंत कुमार मेहता, प्रकाश नलवाया, गुमानमल नाहर, विनय पितलिया , राजकुमार सुराणा, नूरुद्दीन भाई घासवाला, गोविंद काकानी एवं सदस्यों ने रक्त की आवश्यकता को देखते हुए रक्तदाताओं से अधिक से अधिक रक्तदान करने का आह्वान किया।