थोक लहसुन, प्याज मंडी में कृषि मंत्री श्री कमल पटेल का किया स्वागत, मंडी में व्याप्त समस्याओं के बारे में अवगत कराया

रतलाम । अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान कृषि मंत्री श्री कमल पटेल रतलाम पधारे । जिनका थोक लहसुन, प्याज, मंडी प्रांगण सैलाना बस स्टैंड, प्रांगण में आर्यन ट्रेडिंग कम्पनी पर संघर्षशील लहसुन प्याज युवा व्यापारी संघ अध्यक्ष निलेश बाफना, सचिव प्रकाश जाधव, पंकज बाफना, रितेश बाफना, पंकज अग्रवाल, अमित जैन, शफी पटेल, रितेश पाटीदार, गोपाल जैन, मनीष तांतेड़, महेश जैन, प्रतिक जैन, अफरोज भाई, जाकीर भाई, निसार भाई, संतोष धाकड, बबला भाई आदि के नेतृत्व में जो घोषणा प्रदेश स्तर पर मंडी शुल्क कम करने को लेकर हुई उसी को लेकर कृषि मंत्री का शाल, साफा एवं श्रीफल से सम्मान किया गया । इस अवसर पर आदिश बाफना का कक्षा ९ वीं प्रथम आने पर कृषि मंत्री श्री पटेल द्वारा मुंह मीेठा कर सम्मान किया । आपके साथ शहर विधायक चेतन्य काश्यप, ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, जावरा विधायक राजेन्द्र पाण्डे, जिला भाजपा अध्यक्ष राजेन्द्र लुनेरा भी उपस्थित थे । जिनका फुल माला से संघ द्वारा स्वागत किया गया । इस अवसर पर युवा व्यापारी संघ ने एक ज्ञापन मंडी में व्याप्त समस्या को लेकर सौंपा जिसमें मुख्य रूप से शहर में थोक लहसुन, प्याज मंडी प्रांगण को शहर के बाहर बड़ी मंडी प्रांगण के पास जो २३ बीघा जमीन मंडी समिति ने अधिग्रहित की है उस पर शीघ्र निर्माण कार्य को स्वीकृति देकर आदर्श थोक लहसुन, प्याज मंडी शीघ्र स्थापित करने की मांग की गई । इस संदर्भ में कृषि मंत्री महोदय ने आश्वासन दिया कि वह समस्या का जानकर शीघ्र हल करने का प्रयास करेंगे। ज्ञापन में मुख्यमंत्री महोदय का भी प्रदेश के समस्त मंडी व्यापारियों की तरफ से मंडी शुल्क कम करने को लेकर आभार व्यक्त किया गया । ज्ञापन में कहा गया कि रतलाम में थोक लहसुन, प्याज मंडी वर्ष २००६ से थोक सब्जी मंडी प्रांगण में सरकारी नीलामी पद्धति के आधार पर सफलता पूर्वक चल रही है । वर्ष २००६ से ही हम लहसुन, प्याज व्यापारियों के पास माल की ग्रेडिंग और लोर्डिंग करने बाबत् कोई गोदाम पर्याप्त मात्रा में नहीं है उसके बाद भी हम पुरी ईमानदारी से टेक्स भरते हुए  हर समस्या का सामना करते हुए व्यापार कर रहे है । आज इसी का परिणाम है कि पूरे प्रदेश में प्याज की आदर्श मंडी के रूप में रतलाम की मंडी स्थापित हो गई है यहां प्रतिदिन १५ से २५ हजार कट्टे प्याज आकर बिक्री हुए है और किसान भाईयों  को कोई तकलीफ नहीं आने दी । अभी वर्तमान में थोक लहसुन, प्याज मंडी शहर के मध्य सब्जी मंडी प्रांगण में संचालित होती है जिसमें जगह काफी कम मात्रा में होने से अव्यवस्था फैलती रहती है जिससे आए दिन शहर में चक्काम जैसी स्थिति लग जाती है ।
यह है कि थोक अनाज मंडी के पास अभी मंडी समिति ने २३ बीघा के लगभग जमीन आवंटित कर उसमें बाउण्ड्रीवाल का कार्य पूर्ण हो गया है और हम को जहां तक मालुम है कि वह जगह मंडी बोर्ड ने लहसुन प्याज मंडी की स्थापना के लिए रख रखा है । अत: आप से निवदेन है कि आप उसमें शीघ्र सीसीरोड़ एवं शेड का कार्य पूर्ण करवा देंगे तो रतलाम का लहसुन, प्याज का व्यापार और बढ़ जाएगा एवं शहर में व्याप्त चक्काजाम की स्थिति से शहरवासियों को राहत मिल जाएगी तथा हम व्यापारियों को माल की लोर्डिंग एवं ग्रेडिंग करने के लिए पर्याप्त मात्रा में जगह उपलब्ध हो जाएगी । यह है कि आज हम सिर्फ लहसुन,  प्याज व्यापारी एक वर्ष में ४ करोड़ के लगभग राजस्व मंडी शुल्क के रूप में मंडी प्रशासन को देते है । अत: आपसे निवेदन है कि आप इस समस्या की शीघ्र निराकरण करवाए ताकी आपके कार्यकाल एवं आपके ही हाथों हम आदर्श थोक लहसुन, प्याज मंडी स्थापति कर शुभारम्भ कर सकें ।