मो. अयान और मोहित पाल का चयन हिंदुस्तान जिंक इंडिया लिमिटेड फुटबॉल अकैडमी में हुआ

रतलाम। 27 जुलाई 2021 मंगलवार को श्री जेमीन प्रजापति एवं श्री जिया शेख द्वारा संचालित रतलाम सिटी सोकर स्कूल के मोहम्मद अयान एवं मोहित पाल का चयन 15 दिवसीय शिविर के लिए हिंदुस्तान जिंक इंडिया लिमिटेड फुटबॉल अकैडमी में हुआ था। जहां उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को देखते हुए उनको सौ प्रतिशत स्कॉलरशिप प्राप्त हुई ।जिसके परिणाम स्वरूप उन्हें अब एकेडमी में चयनित कर लिया गया है। जहां वे आवास ,भोजन व प्रोफेशनल ट्रेनिंग के साथ-साथ शिक्षा भी प्राप्त कर सकेंगे जिसका सारा हिंदुस्तान जिंक एकेडमी द्वारा वहन किया जाएगा। रतलाम सिटी सोकर स्कूल के संचालकों द्वारा आभार प्रकट करते हुए बताया गया कि यह हमारे रतलाम एवं प्रदेश के लिए गौरव की बात है और भविष्य में भी हम इसी तरह का प्रयास जारी रखेंगे।