रतलाम । अखिल भारतीय हिंदू महासभा राष्ट्रीय संगठन से संबंध मध्य प्रदेश हिंद मजदूर सभा के महामंत्री कामरेड गोविंदलाल शर्मा को वेस्टर्न रेलवे माल गोदाम यूनियन मांगलिया के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर माल गोदाम पर लेबर के लिए मूलभूत एवं आधारभूत सुविधाओं को लेकर ज्ञापन देकर विस्तृत चर्चा की। माल गोदाम यूनियन के अध्यक्ष नन्नू गुप्ता ने बताया कि माल गोदाम पर लगभग 200 श्रमिक प्रतिदिन कार्य करते हैं तथा कोरोना के दौरान भी रेलवे के रेक जो लोडिंग एवं अनलोडिंग के लिए माल गोदाम पर आते थे उस दौरान भी लेबर ने कार्य किया, जिससे रतलाम मंडल को कोरोना कॉल के दौरान किए गए लोडिंग अनलोडिंग में सर्वश्रेष्ठ मंडल की श्रेणी में रहा, लेकिन वहां कार्यरत लेबर को आधारभूत एवं मूलभूत सुविधाएं जिनमें मुख्य रुप से पीने के शुद्ध पानी, बिजली, लेबर के लिए कार पार्किंग आदि सुविधाओं का अभाव है जो रेल प्रशासन को मुहैया कराना चाहिए। श्री शर्मा ने प्रतिनिधि मंडल को हिंद मजदूर सभा की ओर से रेल प्रशासन से चर्चा कर सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर यूनियन के मंडल मंत्री मनोहर सिंह बारठ, प्रदेश संगठन मंत्री प्रकाश चंद्र व्यास, माल गोदाम यूनियन के पदाधिकारी रमेश परिहार, जगदीश परिहार प्रेमनारायण विश्वकर्मा, एचएमएस युवा समिति सचिव मनीष शर्मा आदि उपस्थित थे।