सेवा कार्य हो तो लायंस क्लब समर्पण जैसा – ला . डॉ.सुलोचना शर्मा

रतलाम।आज लायंस क्लब रतलाम समर्पण डिस्टिक प्रोजेक्ट कल्याणम् लिटरेसी के अंतर्गत लायंस क्लब रतलाम समर्पण वाइस चेयरपर्सन लायन वीणा छाजेड़ जी की ओर से 4 छात्राओं कुमारी राजलक्ष्मी पिता शांतिलाल कक्षा 11, कुमारी मानसी पिता विजय सिंह बीकॉम प्रथम वर्ष, कुमारी रश्मिता पिता विजय सिंह कक्षा 11व कुमारी वंदना पिता शांतिलाल कक्षा 11 की स्कूल फीस दी गई। श्रीमती छाजेड़ ने बताया कि इस तरह से हम कई बच्चों मदद करते हैं फीस देना, किताबे दिलाना, छात्राओं को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना। जिससे कि कन्याएं अपने पिता का घर के साथ शादी के बाद दूसरा घर (ससुराल) भी सुधार सकें अपने बच्चों को ही नहीं पड़ोस में रहने वाले छात्रों को भी निशुल्क पढ़ा सकें जिससे कि छात्राओं का उज्जवल भविष्य का निर्माण सके । इसमें लायंस क्लब रतलाम समर्पण क्लब की अध्यक्षा लायन मुबीना गोरी, सचिव लायन अनीता झालीवाल, वरिष्ठ सदस्या को ऑर्डिनेटर C Q I चेयर पर्सन डॉक्टर लायन सुलोचना शर्मा, वरिष्ठ सदस्या लायन कनक मेहता ,लायन अल्पना वोहरा ,लायन अर्चना अग्रवाल उपस्थित रहे।