रतलाम की लड़कियों ने मारी बाजी, नाइथ स्टेट थाई बॉक्सिंग चैम्पियन में राज्य स्तर से बेस्ट फाइटर का अवार्ड दिया गया

रतलाम । खेल खेलना हमें पूरे जीवनभर बहुत से तरीकों से मदद करता है। विभिन्न प्रकार के खेलों की क्रियाएं हमारे लिए बहुत प्रकार के सकारात्मक अवसर लाती है। इसमें बहुत सी समस्याएं भी आती है हालांकि, वे इतना अधिक मायने नहीं रखती। खेल गतिविधियों में भाग लेना बच्चों की भविष्य की उपलब्धियों को बढ़ाता है। नाइंथ स्टेट थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप जोकि सारंगपुर राजगढ़ जिले में आयोजित हुई ।
जिसकी जानकारी देते हुए मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स अकैडमी के संचालक व कोच अभिषेक शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में कई जिलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें इंदौर संभाग प्रथम रहा भोपाल संभाग द्वितीय रहा तथा उज्जैन संभाग तृतीय स्थान पर रहा।
जिसमें उज्जैन संभाग में 16 गोल्ड दो रजत व दो कांस्य पदक जीते जिसमें रतलाम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रतलाम की होनहार लड़की राशि शर्मा को राज्य स्तर पर बेस्ट फाइटर का अवॉर्ड दिया गया प्रतियोगिता में राशि शर्मा गोल्ड मेडल,सयती जैन गोल्ड मेडल,मैत्री जैन गोल्ड मेडल,महक सोलंकी गोल्ड मेडल,करीना पाल गोल्ड मेडल,परवेश परमार गोल्ड मेडल, विशाल वर्मागोल्ड मेडल,ध्रुव जाट गोल्ड मेडल,यश सोलंकी गोल्ड मेडल, कार्तिक जादौन गोल्ड मेडल,गुरुत्व कुमावत सिल्वर मेडल,जगदीश कल्याने ब्रोंज मेडलअर्जित किया साथ ही साथ इन सभी खिलाड़ियों का आगामी दिनों में होने वाले नेशनल प्रतियोगिता जो कि गोवा में आयोजित होगी ।
इनकी सफलता पर पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा व सचिव परवेश परमार मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स एकेडमी के मीडिया प्रभारी भरत शर्मा व खिलाड़ियों के परिजनों ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की वह शुभकामना दी।