जिलाधीश व प्रशासक श्री डाड ने कहा- कचरा मुक्त स्थलों पर रांगोली सजाना सराहनीय कार्य

स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत विभिन्न स्थलों पर रांगोली निर्माण कर दिया स्वच्छता संदेश
रतलाम । कचरा मुक्त स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर रांगोली के माध्यम से स्वच्छता का संदेश देते हुए नागरिकों को साफ-सफाई के प्रति जागृत करना सराहनीय कार्य है। रांगोली लोगों में सकारात्मक भाव जगा रही है। कचरा मुक्त स्थलों पर अब लोगों को कचरा फेकना बंद करना चाहिए और अपने घरों में गीला और सूखा कचरा एकत्र कर इसका निपटान कचरा संग्रहण वाहनों में ही करना चाहिए। हम अपने घरों को साफ रखते है साथ ही हमे अपने आसपास के वातावरण को भी साफ रखने की आदत जीवन में उतारना चाहिए ताकि रतलाम शहर को स्वच्छता के मामले में नम्बर-1 बनाया जा सके।
शनिवार को नगर निगम कार्यालय भवन में पूजन करने आए जिलाधीश और नगर निगम प्रशासक गोपालचंद डाड ने उक्त विचार निगम परिसर में सफाई मित्र समूह के माध्यम से स्वच्छता का संदेश देते हुए निर्मित की गई रांगोलियों का निरीक्षण करते हुए व्यक्त किए। इस मौके पर नगर निगम आयुक्त श्रीसोमनाथ झारिया सहित नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
दीपावली पर्व के अवसर पर सफाई मित्र समूह के सदस्यों शहर के कचरा मुक्त स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर दो दर्जन से अधिक कचरा मुक्त पर स्वच्छता के संदेश से जुड़ी रांगोली का निर्माण करते हुए क्षेत्रीय लोगों के माध्यम से जगह-जगह दीपदान भी कराया। नगर पालिक निगम ने स्वच्छ रतलाम- सुंदर रतलाम अभियान की शहर में शुरुवात करते हुए सैकड़ों स्थानों को कचरे से मुक्त किया है। इन कचरा स्थलों पर हर दिन सफाई मित्र समूह के सदस्य आकर्षक रांगोली का निर्माण कर तमाम लोगों को स्वच्छता का संदेश दे रहे है। रतलाम शहर के सैकड़ों स्थानों पर खुले में कचरा डालने वालों को रोकने के लिए नगर निगम की और से अनोखा प्रयोग किया और सैकड़ों स्थान कचरा मुक्त हुए और इन पर रांगोली के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है। इसके साथ ही उन सार्वजनिक स्थानों, बागीचों, खेल मैदानों आदि स्थानों पर भी स्वच्छता का संदेश दिया जाकर स्वच्छता की दौड़ में रतलाम को नम्बर-1 बनाने का आव्हान लोगों से किया जा रहा है। नगर निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया के निर्देश व स्वास्थ्य अधिकारी एपी सिंह ने शहरवासियों से अपील की है कि वे अपने कूड़ा केवल डोर टू डोर कूड़ा ढोने वाले वाहनों में ही डाले। खुले में कचरा डालने वालों पर नगर निगम द्वारा जुर्माने की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। नगर निगम आयुक्त सोमनाथ के निर्देशानुसार अब शहर के सार्वजनिक स्थलों पर लोगों से शहर को साफ और सुंदर बनाए रखने की अपील की जा रही है। इस दौरान शनिवार को सफाई मित्र समूह की रीना मालवीय, फातेमा शेख, नाजनीन, नसीम और जया शर्मा सहित इनकी टीम ने आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर रांगोली बना कर इन क्षेत्रों के रहवासियों को स्वच्छता की शपथ दिला कर दीप दान किया गया है। इस दौरान आसपास के लोगों ने कहां है कि हम सभी के प्रयास रहेगे कि इस बार रतलाम को स्वच्छता की दौड़ में नम्बर-1 बना कर रहेगे। इसके अलावा निगम कर्मचारियों ने काटजू नगर टंकी, अलकापुरी टंकी, अर्जून नगर ट्यूबवेल, नगर निगम कार्यालय परिसर में रांगोली बनाकर नागरिकोंं को स्वच्छता बनाये रखने का संदेश दिया।