मालवा हम्माल कल्याण समिति ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

रतलाम/। आज स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर धान मंडी चौराहे पर मालवा हम्माल कल्याण समिति द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं समिति संरक्षक महेंद्र कटारिया रहे। अतिथि के रूप में पूर्व अध्यक्ष विनोद मिश्रा मामा , श्री जेम्स चाको, चंद्र प्रकाश पुरोहित कमरुद्दीन कछवाहा, चंद्रप्रकाश व्यास, जोयब आरिफ ,हितेश पैमाल जगदीश अकोदिया, मनोज दीक्षित, शैलेंद्र सिंह, युसूफ शाह उपस्थित थे ।
श्री कटारिया ने इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों एवं नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा आजादी के बाद देश को इस स्वरूप में पहुंचाने के लिए मेहनतकश मजदूरों का सबसे बड़ा योगदान है !यदि स्वर्णिम भारत की ओर देश को ले जाना है तो श्रम का महत्व समझना पड़ेगा।
कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष मोहम्मद साजिद कुरेशी, उपाध्यक्ष मुबारिक कुरैशी, सचिव अंकित चौहान, रहुफ खान ,जाकिर खान, कमरुद्दीन, मुकेश ,राजेश, सोलंकी, राहुल , एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे! कार्यक्रम के पश्चात मिठाई वितरण किया गया।