रतलाम । शिक्षक सांस्कृतिक संगठन मंच की वार्षिक कार्यकारिणी की बैठक गत दिनों संपन्न हुई । बैठक के अध्यक्षता दिनेश शर्मा ने की बैठक की जानकारी देते हुए सचिव दिलीप वर्मा ने बताया कि इस वर्ष भी कोरोना महामारी के कारण मंच की गतिविधियां संक्षिप्त और जिला प्रशासन की गाइडलाइन के अनुरूप संपन्न होंगे जिसके तहत 29 अगस्त को एक दिवसीय खेलकूद स्पर्धा प्रशासन की अनुमति मिलने पर आयोजित की जावेगी । साथ ही 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर प्रतिवर्ष होने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह भी संक्षिप्त रूप में आयोजित किया जावेगा । जिसमें लगभग 15 सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान किया जावेगा । बैठक में मंच की वार्षिक आय-व्यय का प्रतिवेदन कोषाध्यक्ष रमेश उपाध्याय ने प्रस्तुत किया । मंच साथियों द्वारा लॉ कॉलेज के ट्रस्टी बनने पर मंच के परामर्शदाता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. मुरलीधर चांदनी वाला तथा डॉ. सुलोचना शर्मा को राज्य आयुक्त गाइड बनने पर अभिनंदन किया गया । इस अवसर पर आप दोनों ने मंच की गतिविधियों की सराहना करते हुए मंच के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती वर्ष मनाने का अनुरोध किया, जिस की तैयारी हेतु समितियों का गठन किया गया। इस अवसर पर वीणा छाजेड़, भारती उपाध्याय, प्रतिभा चांदनीवाला, पूर्व प्राचार्य गोपाल जोशी, पूर्व अध्यक्ष कृष्णचंद्र ठाकुर, नरेंद्र सिंह राठौर, श्यामसुंदर भाटी, दशरथ जोशी, उत्सव लाल सालवी ,अनिल जोशी, मदनलाल मेहरा, देवेंद्र सिंह वाघेला, शिवगढ़ आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन दिलीप वर्मा तथा आभार दशरथ जोशी ने व्यक्त किया । बैठक में मंच द्वारा कोरोना काल में दिवंगत हुए शिक्षक साथी मंच के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ तथा श्रीमती प्रेरणा तोगडे, वर्दीचंद पाटीदार, मोहम्मद अकील खान, कैलाश त्रिवेदी तथा रक्षा के कुमार के बड़े भाई को 2 मिनट मौन रखकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की ।