रतलाम। सहकार भारती का प्रांतीय अधिवेशन 5 सितंबर को समन्वय भवन (अपेक्स बैंक) भोपाल में आयोजित किया गया है,जिसमें प्रदेशभर के सहकारिता से जुड़े कार्यकर्ता ,पदाधिकारी, विभिन्न सहकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
यह जानकारी सहकार भारती के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष शिवनारायण पाटीदार ने सहकार भारती के स्थानीय कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए दी। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में विभिन्न सत्रों में संगठनात्मक चर्चा के साथ ही प्रांतिय इकाई के निर्वाचन भी संपन्न होंगे।
श्री पाटीदार के साथ शरद भंडावत शाजापुर, योगेन्द्रसिंह सिसौदिया उज्जैन भी साथ आए थे। उन्होंने जिले में सहकार भारती की गतिविधियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा कहा कि कोरोना काल में संगठन की गतिविधियां शिथिल हो गई थी, जिन्हें अब सक्रिय करना है तथा साथ ही सहकार भारती से अधिक से अधिक सहकारी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को जोडऩा है ताकि सहकारिता के माध्यम से लोगों को आत्मनिर्भर बनाया जा सके।
प्रदेश सहकार भारती के पूर्व प्रवक्ता शरद जोशी, प्रदेश डेयरी प्रमुख देवेन्द्र शर्मा, जिलाध्यक्ष सुभाष मंडवारिया, जिला महामंत्री सुनील पोरवाल, नगर अध्यक्ष कार्तिक निंदरवाल , चेतन दरकुनिया, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष अर्चना अग्रवाल,रचना कोशिक सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने अतिथियों का स्वागत किया। अंत में आभार देवेन्द्र शर्मा ने व्यक्त किया।