ड्रेस कोड में नहीं आने वालो के विरूद्ध होगी अनुषासनात्मक कार्यवाही
रतलाम । निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया ने निगम के अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि 23 अगस्त सोमवार से अपने कर्तव्य स्थल पर श्रेणीवार डेªस कोड में उपस्थित होवें अन्यथा संबंधितो के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।
निगम आयुक्त श्री झारिया ने बताया कि शासन द्वारा नगर निगम में कार्यरत् अधिकारी एवं कर्मचारियों हेतु श्रेणीवार डेªस कोड निर्धारित किया है किन्तु अधिकांश अधिकारी एवं कर्मचारिया अपने कर्तव्य स्थल पर डेªस कोड में उपस्थित नहीं हो रहे है। 23 अगस्त सोमवार से श्रेणीवार डेªस कोड में नहीं आने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।