उज्जैन | उद्यानिकी विभाग के उप संचालक ने अवगत कराया कि एक जिला एक उत्पाद के तहत प्याज फसल का चयन किया गया है। कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) के कृषकों द्वारा प्याज बीज उत्पादन कार्यक्रम लिया जाकर प्याज बीज में कृषक आत्मनिर्भर होंगे। प्याज की भण्डारण क्षमता में वृद्धि के लिये 300 भण्डार गृह लक्ष्यों की मांग की गई है। सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाई संस्थापना के अन्तर्गत प्याज आधारित सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों की स्थापना कराई जायेगी। इस पर बैंक ऋण पश्चात अनुदान देय होगा। अनुदान 35 प्रतिशत देय होगा।
उद्यान विभाग के उप संचालक ने जिले के कृषकों से अपील की है कि उक्त योजनाओं में अधिकाधिक एमपीएफएसपीएस पोर्टल पर पंजीयन करवा कर लाभ प्राप्त करें। विकास खण्डों में शिविर आयोजित कर कृषकों का पंजीयन कराया जा रहा है। मॉडल विकास खण्ड में केन्द्रपोषित एवं राज्यपोषित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिये कृषकों को योजनाओं का लाभ लेने के लिये ऑनलाइन पंजीयन किया जायेगा और कृषकों की सुविधा के लिये महिदपुर विकास खण्ड के हितग्राहियों के लिये पृथक से पोर्टल खोला गया है, जिस पर सिर्फ महिदपुर के कृषकों का ही पंजीयन होगा। पृथक से भौतिक वित्तीय लक्ष्य प्रदान किये गये हैं। अधिक जानकारी के लिये वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी श्री कायमसिंह धारीवाल मो.नं.-9826331734, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी श्री कमल कुमार चन्देल मो.नं.-9669097491 तथा शासकीय संजय निकुंज बारापत्थर विकास खण्ड महिदपुर के उद्यान अधीक्षक से सम्पर्क कर सकते हैं।