रतलाम । जिले के कालूखेड़ा स्थित नवोदय विद्यालय में अध्ययनरत आदिवासी विद्यार्थियों के लिए स्मार्ट फोन की सौगात दी गई। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम की पहल पर जनसहयोग से नवोदय विद्यालय को 15 स्मार्ट फोन उपलब्ध कराए गए हैं। विद्यालय में अध्यनरत जिले के सैलाना, बाजना क्षेत्र के आदिवासी विद्यार्थियों स्मार्ट फोन मुहैया कराए गए हैं जिनको ऑनलाइन पढ़ाई के लिए स्मार्ट फोन की जरूरत है तथा क्रय करने में असमर्थ हैं। मंगलवार को कलेक्टर श्री पुरुषोत्तम तथा पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी द्वारा नवोदय विद्यालय के प्राचार्य श्री एस.एन. पुरवार को स्मार्ट फोन सौपे गए जो विद्यार्थियों को उपलब्ध कराएं जाएंगे।