प्रधानमन्त्री आवास योजना ने परिवारों के अपने घर का सपना पूरा किया : विधायक डॉ. पाण्डेय

रतलाम । प्रदेश शासन ने सर्वहारा वर्ग के लिए कल्याणकारी योजना बनाई है। इन योजनाओ के माध्यम से मकान, रोजगार, शिक्षा व चिकित्सा की बेहतर सुविधाए प्रदाय की जा रही है। प्रधानमन्त्री आवास योजना ने कई परिवारों का मकान का सपना पूरा किया है। सरकार का प्रयास है कि हर आवासहीन को अपना मकान मिल सके।
उक्त विचार विधायक डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय ने नगर पालिका परिषद जावरा व नगर परिषद् पिपलोदा में आयोजित प्रधानमन्त्री आवास योजना (शहरी) के हितग्राही संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से जावरा व पिपलोदा के 183 हितग्राहियों को 1 करोड़ 43 लाख रु की किश्त उनके खाते में जमा कराई। पिपलोदा में आयोजित कार्यक्रम में श्री मुकेश मोगरा, श्री राजेन्द्र सिंह गुडरखेडा, श्री अतुल गौड़, श्री प्रफुल्ल जैन ने भी अपने विचार व्यक्त किये। डॉ. पाण्डेय ने कहा कि पिपलोदा नगर के विकास के लिए प्रारम्भ से ही योजनागत रूप से कार्य किया जा रहा है।उनकी अनुशंसा पर अधोसरंचना मद के माध्यम से 75 लाख रु की राशि एवं आपदा प्रबन्धन के माध्यम से 36 लाख रु की राशि से विभिन्न कार्यो की स्वीकृति प्रदान की गई। इसी तरह नगर के विभिन्न वार्डो में विकास कार्यो के लिए 16 लाख 12 हजार रु की राशि विधायक निधि से स्वीकृति दी गई है।
नगर पालिका परिषद् जावरा में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमन्त्री आवास योजना के 128 हितग्राहियों के खाते में 1 करोड़ 4 लाख रु की राशि अंतरित की गई। डॉ. पाण्डेय बताया कि जावरा नगर में लगभग दो हजार आवास स्वीकृत होना बड़ी उपलब्धि है। आगामी समय में शेष आवासहीनो को छत मुहेया कराने का लक्ष्य भी पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा। जावरा नगर में मुख्यमंत्री अधोसरचना योजना से 1 करोड़ 50 लाख रु व आपदा प्रबन्धन योजना से 1 करोड़ 92 लाख रु तथा पीलिया खाल प्रदूषण मुक्त योजना के लिए 8 करोड़ रु की स्वीकृति से विकास का नया वातावरण शुरू हुआ है। कार्यक्रम में श्री अनिल दसेडा, श्री पवन सोनी, श्री नंदकिशोर महावर, श्रीमती प्रमिला शिखर धाडीवाल, श्री घनश्याम सोलंकी ने भी विचार व्यक्त किये।
इन कार्यक्रमों में जावरा व पिपलोदा की मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती आरती गरवाल, उपयंत्री श्री महेश सोनी, श्री भूपेश घारू के अलावा श्री अजय सकलेचा, श्री शंकर चतवानी, श्री देवेन्द्रह, श्री रजत सोनी, श्री शिखर धाडीवाल, श्री कचरूलाल चौधरी, श्री प्रकाश जायसवाल, श्री देवेन्द्र शर्मा, श्री लाखनसिंह, श्री नरेंद्र जैन, श्री महेश बोहरा, श्री प्रहलाद चोहान, श्री नारायण धनगर सहित समाजसेवी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।