रतलाम 29 अगस्त 2021 (मोतीलाल बाफना)। मध्यप्रदेश में लाल मिर्च उत्पादन क्षैत्र धार, खरगोन, सनावद, खंडवा आदि मध्यप्रदेश के लाल मिर्च उत्पादक क्षैत्रों में बारिश होने के बाद लाल मिर्च को कहीं-कहीं पर अच्छा मौसम भी मिल रहा है कभी बरसात तो कभी धूप लाल एवं हरी मिर्च की फसलें मार्केटो और सब्जी मंडियों में आकर थोक में बिक्री होना प्रारम्भ हो गया है । एक चर्चा के मुताबिक लाल मिर्च उत्पादन क्षैत्रों की कुछ मंडियों में अक्टूबर माह में नई लाल मिर्च का श्रीगणेश होने की संभावना है । वैसे तो थोड़ी-थोड़ी मिर्ची कभी-कभी मंडियों में खेरची में भी बिकने आ रही है ऐसी चर्चा में जानकारी मिली है । परन्तु व्यापार दृष्टि से मंडियां में अक्टूबर माह में व्यापार अच्छा प्रारम्भ हो सकता है। देश के आंध्र प्रदेश एवं तेलगांना में की लाल मिर्च मार्केटो में कोल्ड स्टोरेज का माल ऐसी क्वालिटी का समाप्त सप्ताह में तेजा बेस्ट 11500 से 15400 तक, बेडग़ी 35 13000 से 16500, संघेटा बेडग़ी 11500 से 13000 के भाव है। लेकिन मार्केट में बिक्री और डिमांड कमजोर नजर आती दिख रही है। वहीं डीडी क्वालिटी, 341, नं.5, 273, 334, एच-10, 4884, रोहमी आदि अन्य वैरायटियों की लाल मिर्च के क्वालिटी अनुसार भाव 7000-14000 रू. के आसपास रहने की चर्चा है व अन्य कई मंडियों में वहां डिमांड और क्वालिटी अनुसार माल बिक्री हो रहे है । लेकिन जनरल मिर्च में उठाव कमजोर होने की चर्चा है । फटकी मिर्च 5000-7500 तक क्वालिटी अनुसार भाव कम-ज्यादा रहने की चर्चा है। वैसे नई लाल मिर्च की सीजन दीपावली पूर्व प्रारम्भ होने के डर से लाल मिर्च में लम्बी तेजी का वातावरण वर्तमान समय में नहीं चल रहा है ऐसी चर्चा है और वैसे भी कई लोगो के पास ऊंचे भावों के माल कोल्ड स्टोरेज के स्टाक में पड़े हुए है । एक चर्चा के मुताबिक इस वर्ष 2021 -22 में आंध्र प्रदेश, तेलगांना, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, गुजरात आदि राज्यों में नई फसलें प्रारम्भ कब से होगी उसकी वस्तु स्थिति स्पष्ट होने के बाद बाजार के भाव द्वारा पूरी जानकारी दी जावेगी ।