आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड करने पर शिक्षक निलंबित

रतलाम । सोशल मीडिया फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड करने पर जिले में कार्यरत एक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया। विकासखंड जावरा के संकुल केंद्र शासकीय हाईस्कूल कलालिया के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक श्री संजीव रायकवार को धार्मिक उन्माद एवं जातिवादी नफरत फैलाने, गाली गलौज एवं अश्लील भाषा की पोस्ट अपलोड करने, शिक्षक पद की गरिमा के विपरीत कार्य करने पर निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय जावरा रहेगा।