रतलाम । यातायात की सुविधा व दुर्धटनाओं से बचाव हेतु हाट रोड को वन वे किये जाने हेतु नगर निगम द्वारा कार्य प्रारंभ कर दिया गया है कार्य का निरीक्षण निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया ने निगम अधिकारियों के साथ किया।
हाट रोड को वन वे किये जाने हेतु नगर निगम द्वारा सड़क का सेन्टर निकाला जाकर स्टॉपर लगाने के कार्य किया जा रहा है यह कार्य रात में भी चालू रहेगा। हाट रोड क्षेत्र में बिल्डिंग लाईन से बाहर के स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण को हटाने का कार्य निगम द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री श्री सुरेशचन्द्र व्यास, प्रभारी सहायक यंत्री श्री श्याम सोनी, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री ए.पी. सिंह, उपयंत्री श्री विकास मरकाम सहित पुलिस प्रशासन उपस्थित था।