किसान समृद्धि अभियान 4 सितंबर से

रतलाम 03 सितम्बर 2021/ सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भोपाल अंचल द्वारा 4 सितंबर 2021 से 20 सितंबर 2021 तक किसान समृद्धि अभियान चलाया जा रहा है जिसमें देश के अन्नदाता किसान ग्राहकों को विभिन्न प्रकार की ऋण सुविधा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की विभिन्न शाखाओं द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी।
इस अभियान में रतलाम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी शाखाओं द्वारा अलग-अलग तिथि में शाखा स्तर पर विभिन्न कृषि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस कृषक उन्मुख अभियान के दौरान कृषकों के आर्थिक सहयोग हेतु किसान क्रेडिट कार्ड, पशुपालन ऋण, ट्रैक्टर ऋण, थ्रेशर ऋण, वेयर हाउस, कोल्ड स्टोरेज, वेयर हाउस रसीद के विरुद्ध ऋण, एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत ऋण, पीएमएफएमई के तहत ऋण, कृषक उत्पादक संगठन ऋण एवं अन्य कृषि उपकरण हेतु ऋण के साथ-साथ स्वयं सहायता समूह ऋण की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। इस अभियान में कृषक अपने कृषि उन्नति के सपने को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की नजदीकी शाखा से संपर्क करके साकार कर सकते हैं।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय रतलाम के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री बी.आर. रामाकृष्णा नायक ने बताया कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा किसानों की उन्नति की अनोखी पहल खासकर ग्रामीण एवं शहरी शाखाओं में विशेष रूप से अभियान चलाकर की जा रही है जहां किसानों के लिए कृषि ऋण के अतिरिक्त गृह ऋण व वाहन ऋण भी सस्ती ब्याज दर पर उपलब्ध कराए जाएंगे। अग्रणी जिला प्रबंधक दिलीप सेठिया ने बताया कि किसानों के सम्मान व आर्थिक सहयोग हेतु रतलाम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 5 जिलों के सभी बैंक शाखाओं में किसान चौपाल के साथ-साथ मेगा कैंप का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें किसानों को समाज में उनके अहम योगदान हेतु जिला प्रशासन, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, नाबार्ड, कृषि विकास से जुड़े विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों व गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा।