अखिल भारतीय बलाई समाज महासंघ की बैठक 5 सितम्बर को

रतलाम। कालिका माता के पास वकील कॉलोनी स्थित बलाई समाज की धर्मशाला पर 05/09/2021 रविवार को प्रातः 11:00 बजे अखिल भारतीय बलाई समाज महासंघ जिला अध्यक्ष बाबूलाल मालवीय के द्वारा अपील की है की समस्त बलाई समाजजन व स्वजाति बंधुओं को विशाल जिला स्तरीय की समीक्षा बैठक को आहूत किया गया है ।इस बैठक में समाज के विकास एवं शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु कई मुद्दों पर समाज विकास के लिए चर्चा की जाएगी तथा युवक-युवती परिचय सम्मेलन की तैयारी की जाना है और अगले बड़े क्रमबद्ध कार्यक्रम की रूपरेखा भी तय की जाएगी इस कार्यक्रम में राज्यपाल महामहिम थावरचंद गहलोत का भी सम्मान समारोह आयोजित किए जाने पर भी चर्चा की जाएगी। जिला कार्यकारिणी की नई कार्यकारिणी का गठन करके घोषित भी किया जाएगा। समस्त संगठनों से निवेदन है कि अधिक से अधिक की संख्या में उपस्थित होकर समाज की एकता को प्रदर्शित करें तथा कोरोना गाइडलाइन का पालन भी किया जाएगा। इसमें जिलाध्यक्ष एवं आयोजक बाबूलाल मालवीय(बोदीना) ,सचिव तेजू लाल मालवीय, कोषाध्यक्ष गणेश लाल मालवीय, महेश पवार एवं सभी जिला के कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहने की जिलाध्यक्ष द्वारा अपील की गई है।