शिक्षक दिवस के अवसर जिले की शिक्षिका श्रीमती अग्निहोत्री होंगी सम्मानित

रतलाम । रतलाम उत्कृष्ट विद्यालय की अंग्रेजी की शिक्षिका श्रीमती सीमा अग्निहोत्री को 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। उनका राज्य स्तर से शिक्षक सम्मान में चयन हुआ है। वे अंग्रेजी की शिक्षिका है और लगातार पिछले वर्षों से डिजिटल तरीकों से अंग्रेजी को नए-नए तरीकों से पढ़ाने का प्रयोग कर रही है। वर्तमान में रतलाम जिले में संचालित ऑनलाइन कक्षाओं का भी संचालन करती है।