जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं के क्रियान्वयन देखने के लिए कलेक्टर प्रति बुधवार भ्रमण करेंगे

रतलाम । जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति देखी जाएगी। इसके लिए कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण करेंगे। संबंधित विभागीय अधिकारी भी साथ रहेंगे। अधिकारियों का दायित्व रहेगा कि संबंधित ग्राम की अपने विभाग से संबंधित समस्त जानकारी तथा उस ग्राम में चल रही योजना लाभान्वितों की संख्या इत्यादि जानकारी अपने साथ रखेंगे।
भ्रमण के दौरान मुख्य रुप से जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री, महिला बाल विकास अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला आपूर्ति अधिकारी, उपसंचालक कृषि, डीपीसी अनिवार्य रुप से जानकारी के साथ मौजूद रहेंगे। अन्य किसी विभाग के अधिकारी की जरुरत पर उसे पृथक से सूचित किया जाएगा। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि बुधवार के दिन संबंधित अधिकारी अपने विभाग की बैठक या अन्य गतिविधि नहीं रखे।