बैंक कर्मचारियों का सेमिनार/ प्रशिक्षण रविवार को

रतलाम । जिला सहकारी बैंक रतलाम में “गबन धोखाधड़ी रोकने हेतु सुरक्षा उपाय” के संबंध में बैंक कर्मचारियों का सेमिनार/ प्रशिक्षण रविवार को रखा गया जिसमें जिले के समस्त शाखा प्रबंधक, लिपिक, केशीयर को समझाईश एवं निर्देश बैंक के महाप्रबंधक तथा प्रशासक महोदय द्वारा दिए गए।