रतलाम। सिन्धी सनातन धर्म मंदिर न्यू रोड पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब का पहला प्रकाश उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में गुरु ग्रंथ साहिब पर माल्यार्पण भजनलाल परमानी, मनु शिवानी, लालचंद भम्भाणी, किशन त्रिलोकचंदानी द्वारा किया गया। इसके पश्चात शबद कीर्तन सत्संग विनोद छेतीया मंडली एवं कुमारी नीतू गुरबानी द्वारा किया गया।
श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पाठ का भोग समाज सेवी मोदी परिवार द्वारा एवं पाठ का शुभारंभ मनसुखानी परिवार द्वारा किया गया। तत्पश्चात 108 दीपक द्वारा आयोजित महाआरती आनंद कृष्णानी, नरेन्द्र ममतानी, ज्ञानचंद कृष्णानी, सूंदर केवलरामानी, राधाकृष्ण आयलदासानी, हरीश बुलचंदानी, घनश्यामदास कल्याणी, नरेंद्र मेघानी, मोदी परिवार एवं मनसुखानी परिवार और समाजजनो द्वारा की गई। कार्यक्रम के पश्चात गुरु के लंगर का आयोजन किया गया। गुरु के लंगर की सेवा में महिला समिति का भी योगदान रहा। कार्यक्रम में बडी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। उक्त जानकारी कविता मुकेश नैनानी ने दी।