रतलाम १४ सिंतबर 2021 (मोतीलाल बाफना)। गुजरात के लहसुन उत्पादन के प्रमुख क्षैत्र के गांव सौराष्ट्र के राजकौट, जामनगर, जुनागढ़ आदि आसपास के कई जिलो में भारी बरसात हुई । विगत दिवस १२ सिंतबर से १३ सिंतबर तक ३० घंटो में लगभग ५ से २0 इंच तक बरसात होने की चर्चा है । इससे किसानों के चेहरे खिल उठे है । वैसे प्रमुख रूप से जामनगर के मोती बनुंगर, वडाली, गिरनार, पर्ल आर्चर, हदियाना, मानसर, ढोकरिया, डूंगरका, नींबूड़ा, बादनपर, उमियानगर, रामगढ़ आदि कई ग्रामीण क्षैत्रों में जिसमें पिछले वर्षो लहसुन उत्पादन अच्छी मात्रा में होता था उन क्षैत्रों में भरपूर बरसात का पानी गिरने से दिवाली के आसपास लहसुन की बुआई होने की संभावना है।