कोरोना टीकाकरण अभियान में लक्ष्य के करीब लगाया गया नमो टीका

विधायक काश्यप ने टीकाकरण केन्द्र पहुंचकर किया प्रोत्साहित

रतलाम, १७ सितम्बर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 71 वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा एवं समर्पण अभियान के तहत्‌ भारतीय जनता पार्टी द्वारा रतलाम जिले में नमो टीका लगवाया गया। इसमें प्रत्येक बूथ पर १११ टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। विधायक चेतन्य काश्यप ने रतलाम में चल रहे टीकाकरण अभियान के दौरान कालिका माता स्थित टीकाकरण केन्द्र पहुंचकर क्षेत्रवासियों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया।
श्री काश्यप ने टीकाकरण कराने आई वृद्ध महिला का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण के बाद भी जागरूक रहना आवश्यक है। आमजन मास्क का उपयोग लगातार कर कोरोना गाईडलाईन का पालन करें। जिला टीकाकरण प्रभारी गोविन्द काकानी ने बताया कि रतलाम में लक्ष्य के करीब नमो टीका लगाया गया है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, निर्मल कटारिया, जिला उपाध्यक्ष सुनील सारस्वत, मंडल अध्यक्ष आदित्य डागा, महामंत्री राकेश परमार, पूर्व पार्षद भगतसिंह भदोरिया, हार्दिक मेहता आदि मौजूद रहे।
कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत्‌ अंबेडकर मंडल में गांधी नगर स्थित कंकू मंत्रम , मांगलिक भवन पर 100 प्रतिशत के उपर नमो टीका लगाया गया। मंडल अध्यक्ष करणधीर्य बड़गोत्या ने क्षेत्रवासियों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। जिला टीकाकरण प्रभारी गोविन्द काकानी ने टीकाकरणकेन्द्र पहुंचकर शत प्रतिशत टीकाकरण होने पर हर्ष व्यक्त किया। भाजपा जिला मंत्री श्रीमती सोना शर्मा भी उपस्थित रही।