गुजरात के प्रमुख लहसुन व्यापारी श्री बटुक भाई (राजकोट) एवं श्री जयंतीभाई गोंडल का स्वर्गवास हुआ

रतलाम। आज गुजरात के प्रमुख लहसुन व्यवसायी राजकोट के एच.सी. एण्ड कम्पनी के श्री बटुक भाई एवं गोंडल के प्रमुख व्यापारी श्री जयंती भाई (सांवलियाँ ट्रेडिंग एवं जे.पी. एण्ड कम्पनी) का स्वर्गवास आज हो गया है । देशभर से लहसुन के प्रमुख व्यापारियों, म.प्र., राज., गुजरात, तमिलनाडु आदि राज्यों के कई व्यापारियों अपने श्रद्धासुमन अर्पित की । दोनो ही व्यापारी हंसमुख, मिलनसार व बाजार के भाव परिवार के सदैव हितैषी रहे। बाजार के भाव एवं सम्पादक मोतीलाल बाफना ने अपने प्रिय व्यापारी साथियों को भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पित की।