खेत दिवस कार्यक्रम आयोजित

रतलाम । 30 सितंबर 2021 कृषक भारती कोआपरेटिव लिमिटेड एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक रतलाम द्वारा भारत का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में खेत दिवस कार्यक्रम का आयोजन ग्राम भीमाखेडी तहसील जावरा में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री मानकमलसिंह चंद्रावत आरजीबी कृभको एवं सूपरवाइज़र जिला सहकारी बैंक जावरा ब्रांच, विशेष अतिथि श्री अनिल कुमार सेनी जी.वी.टी हेड भदवासा,श्री शरद जोशी आरजीबी कृभको एवं समिति प्रबंधक उपलई, श्री आर.एन.यादव वरिष्ठ प्रबंधक (बीज) जी.वी.टी भदवासा, श्री राकेश उपाध्याय समिति प्रबंधक सरसी, श्री मदनलाल मारू समिति प्रबंधक कालुखेड़ा एवं प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।
श्री अनिल कुमार सेनी द्वारा किसानो को खेती की नई तकनिक़ियो की जानकारी एवं जैविक खेती को अपनाने की सलाह दी गयी। श्री आर.एन.यादव ने कृषकों को प्रमाणित बीज, तरल जैव उर्वरक एवं कृभको कम्पोस्ट खाद उपयोग करने से होने वाले फ़ायदों की जानकारी दी। किसानो को कृभको द्वारा लगाए गए प्रदर्शन क्षेत्र का भ्रमण करवाया गया संचालन एवं आभार श्री विनायक हारोड़ कनिष्ठ क्षेत्रीय प्रतिनिधि कृभको द्वारा व्यक्त किया गया ।