स्व-सहायता समूहों के खाते अनिवार्य रूप से खोले जायें

जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में दिये निर्देश

उज्जैन जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक आज मेला कार्यालय में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री अंकिता धाकरे की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में निर्देश दिये गये कि लक्ष्य अनुरूप जिले में स्व-सहायता समूह का गठन किया जाये। स्व-सहायता समूह के खाते खोलने में बैंकों द्वारा किसी प्रकार की कोताही न बरती जाये। बैठक में जिला अग्रणी प्रबंधक श्री संदीप अग्रवाल, भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि श्री चक्रपाल सिंह, जिले की सभी बैंकों के जिला स्तरीय समन्वयक मौजूद थे।
बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि श्री चक्रपाल सिंह ने बताया कि सभी बैंक बिना विलम्ब के स्व-सहायता समूह के खाते खोलें। राष्ट्रीय आजीविका मिशन के लिये स्व-सहायता समूहों का गठन किया जा रहा है। इसमें सभी बैंकों को सहयोग करना चाहिये। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्व-सहायता समूह के खाते खोलने के लिसे सभी सदस्यों की केवायसी की आवश्यकता नहीं है, केवल अध्यक्ष एवं सचिव की केवायसी करके ही खाते खोले जायें। श्री चक्रपाल सिंह ने बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा चलाये जा रहे प्रशिक्षण केन्द्र आरसेटी का अधिक से अधिक उपयोग कर हितग्राहियों को प्रशिक्षित करने का आग्रह किया।